lovers: विदाई के समय प्रेमी के गले लग फूट-फूटकर रोई दुल्हन, हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद पति को भी आया तरस
lovers: विदाई के समय प्रेमी के गले लगकर नवविवाहिता फूट-फूटकर रोई तो
अफरा-तफरी मच गई। पास खड़े लाचार पति ने कई बार दोनों को छुड़ाने की कोशिश की।
लेकिन दोनों एक दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे।
करीब आधे घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पति ने दरियादिली दिखाते हुए सबको चौंका
दिया। पत्नी का हाथ प्रेमी को पकड़ा कर बोला पति ले इसे तू ही संभाल।
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के हरदासपुर कोठरा और जटपुरा का मजरा सैदाबाद से जुड़ा
हुआ है। हरदासपुर कोटा निवासी युवती की शादी 1 माह पहले मुरादाबाद क्षेत्र के
युवक के साथ हुई थी। मंगलवार शाम युवती का पति दूसरी बार उसे
बुलाने के लिए आया था। घरवाले खुशी-खुशी युवती की विदाई कर रहे थे।
इस दौरान युवती का पूर्व प्रेमी मौके पर आया तो खलबली मच गई।
प्रेमी (lovers) को देख युवती उसे गले लगाकर फूट-फूट कर रोने लगी।
पास खड़े युवती के पति ने कई बार दोनों को छुड़ाने की कोशिश की।
लेकिन दोनों एक दूसरे को छोड़ने तैयार नहीं हुए और जोर जोर से रोने लगे।
करीब आधे घंटे तक मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
आस-पड़ोस से तमाम महिलाएं एवं बच्चे उनका माजरा देखने लगे।
युवती के परिजनों ने भी काफी समझाने की कोशिश की।
लेकिन दोनों एक दूसरे को छोड़ने केे लिए तैयार नहीं हुए।
लाचार खड़े पति ने दरियादिली दिखाते हुए पत्नी को अपने पास बुलाया।
पत्नी का हाथ प्रेमी (lovers) के हाथ में देकर पति बोला जाओ तुम अपनी जिंदगी जी लो।
गांव के सम्मानित लोगों की मौजूदगी में पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के संग भेज दिया।
इस दौरान करीब 1 घंटे तक गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा।