Lovers :खुदकशी का रचा ड्रामा, 3 दिन नदी में खोजते रहे जवान, प्रेमी संग मिली, प्रेमी धोखा देकर भागा
Lovers: घर से फरार होकर खो नदी में डूबकर आत्महत्या करने का ड्रामा रचने वाली महिला को पुलिस ने मथुरा से
उसके प्रेमी के पास से बरामद कर लिया। जबकि प्रेमी धोखा देकर भाग गया। पति के अपने साथ ले जाने से इंकार करने
पर पुलिस ने महिला को उसके पिता के सपुर्द कर दिया। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में लगी है।
गौरतलब है कि गांव मिर्जापुर निवासी पूनम पत्नी सचिन 15 अगस्त की रात उस समय घर से चली गई थी,
जब परिवार गहरी नींद में सो रहा था। ससुराल पक्ष पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए
उसने अपने भाई को तीन वायस रिकॉर्डिंग भेजकर खो नहर में कूदकर खुदकशी करने की सूचना दी थी।
इतना ही नहीं महिला पुलिस व परिजनों को गुमराह करने के इरादे से खो नदी पर अपनी चप्पल भी छोड़ गई थी।
महिला के खुदकशी किये जाने की सूचना से मायके व ससुराल पक्ष में हड़कंप मच गया।
पुलिस की निगरानी में तीन दिन तक लगातार खो नदी में अभियान चलाकर
मोटर वॉट से पीएससी के जवानों ने खोजा। लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लगा।