Lover : मजदूरी करने गया था ससुर,घर पर अकेले थे जीजा-साली, लौटकर आया तो पैरों तले घिसक गई जमीन, जानें पूरा मामला
Lover :यूपी में ससुर-दामाद और जीजा साली की खबरें और उनके किस्से अक्सर सुनने को मिल रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला पीलीभीत जिले से सामने आया है। यहां शादी के बाद व्यक्ति का अपनी नाबालिग साली पर दिल आ गया।
इसके बाद जीजा अक्सर ससुराल में आकर रुकने लगा, लेकिन इसकी जानकारी न तो उसके ससुर को थी और न ही उसके ससुराल के अन्य सदस्यों को।
यह भी पढ़ें :Lover: नहीं जाऊंगी ससुराल, चौकी में प्रेमी के साथ बैठ गई शादीशुदा महिला, साथ रहने पर अड़ी
एक दिन जीजा ससुर की गैर मौजूदगी में अपने भाई के साथ ससुराल पहुंच गया। इसके बाद जो हुआ उसने सुनकर लड़की के घर वालों के मानों पैरों तले से जमीन ही खिसक गई हो।
असलियत पता चलने पर लड़की के पिता के होश उड़ गए। इस मामले में पुलिस ने ससुर की ओर से दामाद और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मामला सात जनवरी का बताया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण ने बताया कि उस दिन वह मजदूरी करने गया था।
घर पर उसकी 15 वर्षीय बेटी मौजूद थी, तभी गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बगुलिहाई निवासी दामाद सुनील कुमार अपने भाई सुधीर के साथ बाइक से घर पहुंच गया।
इसके बाद बेटी को अपहरण कर बाइक से लेकर चले गए। घटना गांव के कई लोगों ने देखी। खोजबीन के बावजूद किशोरी का कोई सुराग नहीं लग सका।
यह भी पढ़ें :शादी से किया इनकार तो lover के सिर पर खून हुआ सवार काटा प्रेमी का प्राइवेट पार्ट
परिवार के लोग बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। उक्त घटना में आरोपी के माता-पिता और भाई का भी सहयोग है। इस मामले में पुलिस ने सुनील और सुधीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
क्राइम इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया किशोरी को फुसला कर ले जाने के मामले में दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा।