Lover: दिल्ली से महराजगंज आई प्रेमिका तो घर से फरार हो गया बॉयफ्रेंड, रातभर करती रही इंतजार
Lover:UP के महराजगंज से एक अजब मामला सामने आया है।
जहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी की तलाश में दिल्ली से चलकर महराजगंज पहुंच गई।
लेकिन यहां Lover के न मिलने पर वह बस स्टैंड पर ही परेशान रही।
वहां रातभर वह इंतजार करती रही। इस बीच पुलिस पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ।
बाद में पूछताछ के बाद पुलिस ने कुशीनगर स्थित उसके एक रिश्तेदार को बुलाकर
युवती को सुपुर्द कर दिया। वहीं, क्षेत्र में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
नई दिल्ली के डाबरी क्षेत्र की रहने वाली युवती का रिलेशन महराजगंज में है।
यह भी पढ़ें :Lover : प्रेमिका और उसके दो भाइयों की हत्या करने वाले सिरफिरे आशिक का सरेंडर
जबकि उसका ननिहाल कुशीनगर में है। युवती के मुताबिक 5 महीने पहले उसकी
दोस्ती महराजगंज रिश्तेदारी के ही एक युवक से हुई थी। चैट के बाद दोनों में
फोन कॉल होने लगे और देखते ही देखते एक-दूसरे से प्यार करने लगे।
युवती के मुताबिक वह शनिवार को अपने घरवालों से लड़-झगड़कर अपनी प्रेमी से मिलने
करीब 850 किलोमीटर दूर महराजगंज आ गई। लेकिन यहां मिलने के बजाय
उसने धोखा दे दिया। फोन करने पर उसका फोन बंद बता रहा था।
दूसरी ओर युवती को बस स्टैंड पर परेशान देख जब पुलिस वालों ने पूछताछ की तो मामला सामने आया।
इस पर पुलिसकर्मी युवती को लेकर थाने आ गए और कुशीनगर स्थित
उसके परिजनों को फोन कर बुलाया। फिर युवती को उनको सुपुर्द कर दिया।
प्रेमी युगल मंदिर में रचा रहा था शादी, हंगामा
नौतनवा कस्बे के बनैलिया मंदिर में सोमवार को एक प्रेमी जोड़ा शादी करने पहुंचा।
शादी की रस्म चल रही रही थी कि इसी बीच युवती के परिजन मौके पर पहुंच गए
इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
तब तक युवक एवं उसके साथ मौजूद कुछ लोग भाग खड़े हुए।
युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।