Love story : प्रेमी के चक्कर में पति को छोड़ा, शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से किया इनकार,युवती ने…
Love story: प्रेमी के चक्कर में पति को छोड़ने वाली युवती अब दर दर की ठोकरें खा रही है।
जिस प्रेमी के लिए उसने पति को छोड़ दिया, उसी ने पहले रेप किया फिर
वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है। युवती ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में भी की लेकिन
केस दर्ज करने के बाद आगे कुछ नहीं हुआ। इससे परेशान युवती ने अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया।
एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने एसओ को अविलंब युवक की गिरफ्तारी
का निर्देश दिया है। प्रेमी(love story ) से ही शादी कराने की गुहार लगाई।
शादियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी 2016 में हो गई थी।
इसी बीच उसकी एक युवक से पहले दोस्ती फिर प्यार हो गया। प्रेमी के कहने पर युवती ने पति और
ससुराल से नाता तोड़कर अपने गांव वापस चली आ गई। इस दौरान युवक ने कई बार
युवती से शारीरिक संबंध बनाया। उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।
शादी की बात करने जब युवती के परिजन युवक के घर पहुंचे तो गाली गलौज करते हुए भगा दिया गया।
युवती के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। युवती की शिकायत पर
पुलिस ने 16 अक्टूबर को एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन युवक को गिरफ्तार नहीं किया।
पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी ने पीड़िता को कार्रवाई का
आश्वासन दिया है। फिलहाल युवक गिरफ्तार नहीं हो सका है।
