Love Story: 60 साल के ससुर को 21 साल की बहू से हुआ प्यार, ऐसे शुरू हुई थी लभ स्टोरी 

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

Love Story: 60 साल के ससुर को 21 साल की बहू से हुआ प्यार, ऐसे शुरू हुई थी लभ स्टोरी

love story : मोहब्‍बत के कई किस्‍से आप सुने होंगे. लेकिन आज हम जो आपको किस्‍सा बताने जा रहे हैं,

उसे जानकर हर कोई हैरान हो सकता है. 60 साल के ससुर को अपनी ही बहू से प्‍यार हो गया.

- Advertisement -
- Advertisement -

प्‍यार का खुमार इस कदर चढ़ा कि दोनों घर से भागने का भी फैसला कर लिया. जब ससुर और बहू के रिश्‍तों की खबर

फैली तो हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई. पुलिस पूरे मामले की

जांच कर रही है. बताया गया कि ससुर 60 साल का है और बहू 21 साल की है।

यह है पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला राजस्‍थान के बूंदी शहर के सिलोर गांव का है.

यहां पीड़ित युवक पवन वैरागी ने अपने ही पिता रमेश वैरागी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पवन का आरोप है कि मेरे पिता मेरी पत्नी को भगाकर ले गए. पीड़ित का कहना है

कि पुलिस उसकी रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं ले रही है. पवन के छह माह की एक बेटी है.

आरोप है कि पिता उसकी पत्‍नी को उसकी बाइक से लेकर फरार हो गए.

पत्‍नी को बहलाफुसला कर ले गए

पवन ने आरोप लगाया कि उसका पिता पहले भी गलत-सलत हरकतें करता था.

उसकी पत्नी सीधे स्वभाव की है. पिता उसे डराता धमकाता भी था. पवन आरसीसी का काम करता है.

वह मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहता है. वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है

कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पवन बैरागी ने पत्नी को

भगाकर ले जाने के लिए पिता पर शक जाहिर किया है. जांच जारी है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस मामले में सरगर्मी से दोनों प्रेमियों की तलाश कर रही है. साथ ही परिजनों से भी पुलिस की मदद के लिए

कहा गया है. परिजनों के द्वारा दी गई हर संभावित ठिकाने पर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है.

पवन बैरागी की ओर से पिता रमेश बैरागी के खिलाफ दी गई रिपोर्ट में अपनी मोटरसाइकिल का चोरी होना भी बताया

गया है. दोनों ससुर-बहू इसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हुए हैं.

बताया गया कि ये मामला कुछ महीने पहले का है।

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

आतंक मचा रहे बंदर को शिकारियों ने पकड़ा, दर्जनभर लोग हुए थे घायल

आतंक मचा रहे बंदर को शिकारियों ने पकड़ा, दर्जनभर...

30 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए किट वितरण की घोषणा

30 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र, आंगनबाड़ी केंद्रों पर...

थानेदार का वीडियो वायरल, बजरंग दल से झड़प के बाद दी नौकरी छोड़ने की धमकी

थानेदार का वीडियो वायरल, बजरंग दल से झड़प के...

अवध एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

अवध एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से...