Love Story : 5 साल का प्यार 5 सेकंड में तबाह, बॉयफ्रेंड ने बेवफा प्रेमिका की सच्चाई बयां कर; लगा ली फांसी
Love Story : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है,
जहां पर एक नौजवान फांसी के फंदे से झूल गया. खबरों की मानें तो लड़के ने यह सब अपने प्यार के लिए किया.
बताया जा रहा है कि लड़का पिछले कई सालों से एक लड़की के प्यार में दीवाना था.
इसके साथ ही लड़की भी उससे प्यार करती थी लेकिन एक दिन प्रेमिका इस रिश्ते को आगे बढ़ने से पीछे हट गई
और लड़के ने खुदखुशी करने का फैसला ले लिया. यह मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली का बताया जा रहा है.
जहां लड़के को उसके कमरे में फांसी से झूलते हुए घर वालों मे देख लिया.
क्या है पूरा मामला?
रायबरेली में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को बेवफा ठहराकर फांसी के फंदे पर झूल गया.
प्रेमी ने प्रेमिका की बेवफाई साबित करने के लिए अपने मोबाइल की एक-एक सेटिंग और
पासवर्ड सुसाइड नोट में अंकित किया है. सुसाइड नोट में प्रेमी का दावा है कि उसका अपनी प्रेमिका से
पांच साल पुराना इश्क है जिसे उसने एक दिन पहले नकार दिया. पांच साल पुराने इश्क को साबित करने के लिए
उसने मोबाइल के एप में सुरक्षित सुबूतों तक पहुंचने के लिए पूरी सेटिंग
सुसाइड नोट में बयान की है. मामला मिल एरिया थाना इलाके संदिराम गांव का है.
सुसाइड नोट में बयां की सच्चाई
संदिराम गांव के रहने वाले 26 वर्षीय धीरज गांव की ही एक युवती से प्रेम करता था.
बीती रात परिजनों के साथ ही वह भी अपने कमरे में सोने चला गया था. सुबह जब देर तक अपने कमरे से नहीं
निकला तो परिजनों को चिंता हुई. कमरे में झांक कर देखा गया तो धीरज फांसी के फंदे पर झूल रहा था.
परिजनों ने उसके शरीर को गर्म जानकर फंदे से उतारा लेकिन उसकी सांसे थम चुकी थी.
धीरज की जेब तलाशी गई तो उसमें एक सुसाइड नोट बरामद हुआ.
सुसाइड नोट में धीरज ने आत्महत्या का कारण अपनी प्रेमिका को बताते हुए खुद के घर वालों को क्लीन चिट दिया है.