Love affair: पत्नी को होटल में घुसते देख पति हैरान,कमरा खुलवाने पर मचा हंगामा
Love affair: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक गांव के रहने वाले युवक की पत्नी उसके ही दोस्त के साथ पाकबड़ा क्षेत्र के होटल में गई थी।
पति को इसकी भनक लगी तो वह भी पीछा करते हुए वहां पहुंचा और बाहर खड़ा होकर इंतजार करने लगा।
जब काफी देर तक महिला नहीं निकली तो पति कमरे पर पहुंच गया, जब पत्नी ने दरवाजा खोला तो उसका दोस्त (पत्नी का प्रेमी) खिड़की से कूदकर भाग निकला।
पति ने महिला को पकड़ लिया और मौके पर हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शांत कराया। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मैनाठेर क्षेत्र के गांव निवासी युवक की शादी कुछ समय पहले ही हुई है।
युवक का गांव में ही एक दोस्त है, जो अक्सर उसके घर जाता-जाता है।
घर आते-जाते युवक के दोस्त का उसकी पत्नी से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
बताया गया कि शनिवार शाम करीब छह बजे महिला पति से यह कहकर घर से निकली थी कि खरीदारी करने जा रही है।
पत्नी के निकलने के बाद उसका पति भी बाइक लेकर उसके पीछे निकल लिया।
जैसे ही पत्नी गांव के बाहर आई तो पति का दोस्त उसका इंतजार कर रहा था।
वह बाइक पर बैठाकर युवक की पत्नी को लेकर पाकबड़ा थाना क्षेत्र के हाशमपुर गोपाल गांव में स्थित होटल पर पहुंच गया।
युवक भी पत्नी का पीछा करते हुए आधा दर्जन साथियों के साथ होटल पहुंच गया। दोस्त की बाइक होटल के बाहर खड़ी देख युवक विफर पड़ा।
काफी देर तक वह होटल के बाहर खड़े होकर पत्नी और अपने दोस्त के बाहर निकलने का इंतजार करने लगा, लेकिन वे नहीं निकले।
होटल के रजिस्टर में एंट्री देखकर किया हंगामा
पति ने होटल के रजिस्टर में एंट्री देखी तो दोस्त और पत्नी की आईडी उसमें लगी मिली।
जिसके बाद युवक होटल स्टाफ को लेकर उस कमरे में पहुंच गया, जिसमें पत्नी रुकी थी।
होटल स्टाफ ने कमरा खुलवाने से मना कर दिया। जिसके बाद युवक और उसके साथियों ने हंगामा कर दिया।
हंगामा होता देख लोगो की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
हंगामे की सूचना पर डायल 112 पुलिस और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।