Love: दो साल में दो बच्चों की मां बन गई युवती, प्रेमी को लॉकअप में देखकर फूट-फूट कर रोई, जानें पूरा मामला…
Love: सच्ची मोहब्बत क्या होती है, इसका जीती जागती बानकी यूपी के प्रयागराज जिले में देखने को मिली।
यहां एक युवती अपने प्रेमी को लॉकअप में देखकर फूट-फूटकर रोने लगी।
युवती को रोता देखकर पुलिस वाले भी द्रवित हो गए। रोते हुए युवती ने पुलिस वालों से प्रेमी को
लॉकअप से छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस वालों ने अपनी ड्यूटी का हवाला देखकर
युवती के सामने मजबूरी जाहिर कर दी। पुलिस वाले बोले, उनकी मजबूरी है, कानून का पालन करना है।
मामला मेजा थाने का है। शनिवार दोपहर बारह बजे के लगभग कोरांव से प्रेमी जोड़े लाए गए।
दो वर्ष पहले मेजा के एक गांव से कोरांव का युवक सगी मौसी की बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था।
जानकारी युवती के पिता को हुई तो वह मेजा थाने पहुंच गए। प्रेमी युवक के खिलाफ बेटी को बहला फुसलाकर
भगा ले जाने की तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की धड़ पकड़ में जुट गई,
लेकिन दो वर्ष तक दोनों पुलिस की नजरों से दूर रहे। इस बीच युवती दो बच्चों की मां बन गई।
दो वर्ष का समय बीत जाने के बाद जब प्रेमिका व प्रेमी (Love) अपने घर कोंराव पहुंचे तो पुलिस को भनक लग गई।
वह पहुंच दोनों को मेजा थाने ले गई। प्रेमी को लॉकअप में डालने के बाद युवती को महिला पुलिस के साथ
मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। युवती थाने से निकलने के पहले लॉकअप में रहे अपने प्रेमी से एक बार मिलने की
बात पुलिस से की, लेकिन समय कम का हवाला देते हुए महिला पुलिस उसे लेकर शहर के लिए रवाना हो गई।