lawyer death:हादसे में कार सवार अधिवक्ता और ट्रक चालक की गई जान
lawyer death: लाडवा मार्ग पर गांव मथाना के समीप रेत से भरे ट्रक और कार की टक्कर हो गई।
हादसे में कार सवार अधिवक्ता और ट्रक के चालक दोनों की मौत हो गई।
कार सवार की पहचान गांव खैरी निवासी अधिवक्ता अश्वनी कौशिक के रूप में हुई,
जबकि ट्रक चालक की शिनाख्त पटियाला के समाना के वार्ड नंबर चार निवासी बलवीर सिंह के रूप में हुई।
घटनाक्रम के अनुसार, गांव खैरी निवासी अधिवक्ता अश्वनी कौशिक कार में सवार होकर
कुरुक्षेत्र से अपने गांव खैरी जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में गांव मथाना के समीप सिंगला राइस मिल के सामने
लाडवा की ओर से आ रहे रेत से भरे ट्रक ने अधिवक्ता की कार में टक्कर मार दी,
जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के दौरान ट्रक के चालक ने भी संतुलन खो दिया
और वह सड़क किनारे जा पलटा और ट्रक में भरी रेत केबिन को फाड़ कर अंदर
भर गई, जिसमें ट्रक चालक दब गया और उसकी भी मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद राहगीरों की सूचना पर सदर थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों से
मृतकों को बाहर निकाला। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए शवों को एलएनजेपी अस्पताल भिजवाया और
दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए।
सदर थाना पुलिस प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने अधिवक्ता के पिता की शिकायत के आधार पर
केस दर्ज कर लिया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।