kidnapping:पड़ोसी को फंसाने के लिए अपने अपहरण की साजिश रची
kidnapping: शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र सिधौली के क्षेत्रान्तर्गत स्थित गाँव तेरा निवासी
हिमांशू गौतम उम्र करीब 17 वर्ष ने पड़ोसी को फंसाने के लिए अपने अपहरण की साजिश रच डाली।
जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
बच्चे के पिता ने रवेंद्र कुमार ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लेने के सम्बंध में
थाना सिंधौली में मुकदमा दर्ज कराया था। बीती रात प्रभारी निरीक्षक सिंधौली को सूचना मिली कि
अपहृत हिमांशू गौतम थाना लोनार जनपद हरदोई क्षेत्रान्तर्गत सीएचसी बवाना में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है।
पूछताछ में अपहृत हिमांशू गौतम ने बताया
जिसे सिंधौली थाने की पुलिस सकुशल वापस ले आई। पूछताछ में अपहृत हिमांशू गौतम ने बताया कि
मेरे माता पिता व मेरी लड़ाई लगभग एक माह पूर्व सर्वेश के लड़के आदित्य और अंशू से गाय को लेकर
मार पीट हो गयी थी। बब्लू ने मेरे माता पिता को गन्दी गन्दी गालियां दी थी और लड़ाई के दौरान बब्लू ने कहा कि
मैं तेरी पढ़ाई व नौकरी नहीं लगने दूंगा, हम अपनी एक लड़की को ले जाकर 376 का मुकदमा तेरे खिलाफ लिखवा देंगे।
यह भी पढ़ें :kidnapping:11 साल के बच्चे का अपहरण कर ट्राली बैग में रखा,भागते समय दम घुटने से मौत
यह घटना 13 मार्च 2024 को हुयी थी तथा दोबारा 15.05.2024 को मेरे दोस्त शिवम पर भी
झूठा आरोप लगा रहे थे। मैं 27.05.2024 को अपने घर से बैंक सिधौली आया
और सिधौली एसबीआई बैंक से 3500 रुपये निकाले थे। मैं सिधौली से शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन गया
और वहाँ से ट्रेन से बरेली होते हुए दिल्ली पहुँचा था। दो दिन दिल्ली व नोएडा में स्टेशन पर ही रुका।
29.05.24 शाम को मैं दिल्ली से अलीगढ़ चला गया और 30.05.2024 को सुबह अलीगढ से फर्रुखाबाद आ गया था।
फर्रूखाबाद में रोडवेड बस स्टैण्ड से करीब एक किमी. आगे हनुमान मंदिर में रुका तथा
31.05.24 को मैं सुबह के समय हरदोई के लिए आ रहा था, हरदोई से करीब 10 किमी पहले मैं बस से उतर गया
और बस से उतर कर पैदल-पैदल एक सड़क पर करीब एक किमी. चला।
रास्ते में मुझे एक सफेद कपड़ा पड़ा हुआ मिला, जिसे फाड़कर मैंने पुलिया के पास अपने हाथ पैर बाँधकर सड़क के किनारे
लेट गया, कुछ समय पश्चात पुलिस वाले आये और मुझे टैम्पू में बैठाकर अस्पताल ले गये।
