Instagram पर हीरोइन जैसी दिखती थी प्रेमिका, रूबरू हुआ प्रेमी तो टूट गया दिल
Instagram इंटरनेट के माध्यम से बनी आभासी दुनिया (वर्चुअल वर्ल्ड) के रिश्ते ज्यादा टिकाऊ नहीं होते हैं।
दोस्ती और प्यार की कसमें अधिकांश मामलाों में छलावा ही साबित हो रही हैं।
आभासी दुनिया में लोगाें की तस्वीरें आकर्षक होती हैं, चेहरों पर मुस्कुराहट होती है।
रूबरू होते ही रिश्ते, दोस्ती और प्यार यथार्थ के धरातल पर आ जाता है।
आगरा की रहने वाली वाली एक युवती के साथ भी यही हुआ।
इंस्टाग्राम (Instagram) फिल्टर ने युवती को हीरोइन की तरह पेश किया।
उसके द्वारा पोस्ट की गई फोटो को देखकर पंजाब का रहने वाला युवक दिल दे बैठा।
उसने युवती को दोस्ती भरा मैसेज भेजा। शुरुआत में युवती ने उसे तवज्जो नहीं दी,
लेकिन युवक उसे लगातार मैसेज भेजता रहा। जिस पर युवती ने भी उसके
मैसेज का जवाब देना शुरू कर दिया। दोनों के बीच कई महीने तक बातचीत होती रही।
अपने साथ ले गया पंजाब
इसी दौरान युवक ने उससे प्यार का इजहार कर दिया। वह दो सप्ताह पहले रात में आगरा आया
और युवती को अपने साथ लेकर चला गया। दोस्त से प्रेमी बनने का सफर ज्यादा लंबा नहीं चला।
दस दिन तक उसके साथ रहा, इस दौरान प्रेमिका में तमाम कमियां दिखाई देने लगीं।
वर्चुअल वर्ल्ड से हकीकत सामने आते ही प्रेमिका को भी कड़वी सच्चाई अहसास हो चुका था।
अब युवती देगी करियर पर ध्यान
दस दिन के अंदर ही दोनों का दिल और रिश्ता टूट चुका था। प्रेमी उसे पंजाब में छोड़कर चला गया,
प्रेमिका ने स्वजन से संपर्क किया। इधर, स्वजन उसकी तलाश में जुटे थे।
उन्होंने पुलिस को उसके गायब होने की जानकारी दे दी थी। उन्होंने पुलिस की मदद से उसे बरामद कर लिया।
युवती को अपनी गलती का अहसास हो चुका था। उसने स्वजन के साथ आकर अब अपना कैरियर बनाने का फैसला किया है।