Hotal के अंदर पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका,कमरे से आने लगीं चीखने की आवाज,फिर..
Hotal: मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान लिंक रोड स्थित एक होटल में
प्रेमी युगल ने कमरा लिया था। दोनों रूम में रुके। कुछ देर बाद कमरे से
चीखने की आवाजें आनी शुरू हो गईं तो Hotal स्टाफ को कुछ शंका हुई।
दौड़कर Hotal स्टाफ युवक-युवती के रूम में पहुंचा तो वहां चारों
तरफ खून ही खून बिखरा पड़ा था। स्टाफ कर्मियों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
दरअसल Hotal के कमरे के अंदर युवक और युवती में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इस दौरान सिरफिरे प्रेमी ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए
और खुद को भी चाकू मार लिए। युवती के चीखने की आवाज सुनकर
दौड़े Hotal कर्मियों ने पुलिस बुलाई। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती करासया गया।
फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है।
घटना सोमवार दोपहर की है। जन्मस्थान लिंक रोड स्थित एक होटल में
मांट निवासी युवक और बलदेव क्षेत्र निवासी युवती (छात्रा) गए।
वहां पहले दोनों ने नाश्ता किया। उसके बाद दोनों कमरे में चले गए।
वहां किसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। पहले कमरे से जोर-जोर से बातचीत की आवाज आई
और उसके कुछ देर बाद कमरे से चीख की आवाज आने पर होटल कर्मी दौड़कर
कमरे में पहुंचे तो देखा दोनों खून से लथपथ थे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने
दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार युवती पर चाकू से हमला करने के बाद
युवक ने अपने गले आदि पर भी चाकू मार जान देने की कोशिश की थी।