Honeymoon पर युवती के चरित्र पर लगाया आरोप, घर से बाहर निकाला
honeymoon: सात फेरे लेने के बाद विदाई के समय कार की मांग को लेकर
विवाद और मिन्नतों के बाद विदा कराने के बाद सुहागरात के समय पत्नी के चरित्र पर आरोप लगाकर
प्रताड़ित किया जाने लगा।गुजरात में नौकरी करने वाले पति के साथ गई
तो ससुरालीजन नौकरानी की तरह व्यवहार करने लगे। वहां जाकर
पता चला कि पति के दूसरी महिला से संबंध हैं और एक बच्चा भी है।
शिकायत पर स्वजन पहुंचे तो अपमानित कर विवाहिता को शादी के एक माह बाद ही निकाल दिया गया।
यह भी पढ़े:Honeymoon पर दूल्हे को ऐसे हाल में देख चीख पड़ी दुल्हन,ननदोई ने किया ये कांड
पीड़िता की तहरीर पर महिला थाने में संगीन धाराओं में मुकदमा लिखा गया।
अतर्रा के एक गांव निवासी युवती ने तहरीर देकर बताया कि उसकी
शादी 26 जून 2023 को हरदोई के हरियावां थाना के पोथव गांव निवासी सौरभ द्विवेदी से हुई थी।विदाई के समय
ननद सोनू और मोनू के कहने पर पति सौरभ, जेठ अमित, ससुर राजेश द्विवेदी कार की मांग करने लगे।