Honeymoon पर दूल्हे को ऐसे हाल में देख चीख पड़ी दुल्हन,ननदोई ने किया ये कांड
Honeymoon: UP के अमरोहा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
Honeymoon की सेज पर दुल्हन अपने पिया का इंतजार कर रही थी।
- Advertisement -
- Advertisement -
दूल्हा नशे में टल्ली होकर वहां पहुंचा तो दुल्हन ने शोर मचाते हुए
जमकर हंगामा किया। हालांकि परिवार के लोगों ने मामले को शांत कराया।
आरोप है कि रात में दुल्हन के कमरे में अचानक ननदोई आया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित दुल्हन ने जब मामले की शिकायत की तो
आरोपी पति ने उसे तलाक देकर घर से भगा दिया। पीड़िता की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
यह भी पढ़ें :Honeymoon पर ससुर ने बहू के साथ कर डाला ऐसा कांड, जान कर रह जाएंगे दंग
पूरा मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। पिता के घर से विदा होकर
ससुराल पहुंची दुल्हन के कमरे में पति नशे में झूमता हुआ पहुंचा।
इस पर दुल्हन ने हंगामा कर दिया। शोर पर पहुंचे परिजनों ने मामला शांत करा दिया।
आरोप है कि रात में ननदोई ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया।
विवाहिता ने शिकायत की तो पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
डिडौली कोतवाली इलाके के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी तीन
सितंबर को पास के ही गांव में रहने वाले एक युवक के साथ की थी।
सभी रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन मायके से विदा होकर ससुराल पहुंच गई।
विवाहिता उस वक्त हैरान रह गई, जब सुहागरात
पर पति शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा।
आरोप है कि उसने नशे की हालत में उसने दुल्हन के साथ दुर्व्यवहार किया।
उसने शोर मचा दिया। हंगामा होने पर कमरे में पहुंचे
ससुराल वालों ने दोनों को समझाकर मामला शांत करा दिया।
विवाहिता को कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि रात में कमरे में पहुंचे
ननदोई ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ हैवानियत की।
सुबह में पीड़िता ने फोन कर मायके से परिजनों को बुला लिया।
बातचीत के दौरान पति ने तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ दिया।
शादी के अगले ही दिन तलाक होने के बाद पीड़िता परिजनों के साथ मायके आ गई।
इस बीच दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास भी चला, लेकिन मसले का हल नहीं हो पाया।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार त्यागी ने बताया कि इस संबंध
में तहरीर मिली है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Honeymoon पर ससुर ने मोबाइल में रिकॉर्ड की ऑडियो
उधर, मुरादाबाद के सिविल लाइंस के अगवानपुर में ससुर ने सुहागरात पर
अपने बेटे और बहू के कमरे में मोबाइल फोन छिपाकर
रख दिया और रिकार्डिंग के जरिये बातें रिकार्ड कर लीं।
आरोप है कि ससुर ने ऑडियो के जरिए बहू को ब्लैकमेल करने की कोशिश की।