groom: मंडप में दुल्हन को छोड़कर दूल्हा फरार, फिर बाराती भी भागे, जानें पूरा मामला
groom:यूपी के वाराणसी में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा अचानक दुल्हन को मंडप में छोड़कर भाग निकला।
सात फेरों से पहले दूल्हा क्यों भागा ये किसी को भी समझ नहीं आ रहा था।
दूल्हे (groom) के भागने के बाद शादी वाले घर में सन्नाटा सा पसर गया।
दूल्हे की खोजबीन शुरू हो गई। लोगों को जब दूल्हे के भागने के पीछे की वजह पता चली तो सभी सन्न रह गए।
दरसअल चोलापुर के आयर बाजार क्षेत्र में एक किशोरी ‘बालिक वधू बनने जा रही थी।
बाल विवाह की सूचना पर पहुंची टीम को देखकर दूल्हा सकपका
गया और मंडप से भाग निकला। मौका देख बराती भी चंपत हो गए।
बारात राजस्थान से आई थी। पुलिस उनका सुराग लगाने में जुटी हुई है।
जिला बाल संरक्षण इकाई की संरक्षण अधिकारी निरूपमा सिंह को बुधवार देर शाम सूचना मिली कि आयर बाजार क्षेत्र
में किशोरी की शादी हो रही है। राजस्थान से कुछ बरातियों के साथ दूल्हा(groom) वहां पहुंचा है।
पुलिस को देखते ही दूल्हा (groom) और बराती भाग निकले। पूछताछ में पता चला कि
पांचवीं तक पढ़ी किशोरी अभी 15 साल की है। किशोरी और उसके
अभिभावकों को लेकर टीम बाल कल्याण समिति के चांदमारी स्थित कार्यालय पहुंची।
समिति के सदस्य अखिलेश कुमार तथा शील चंद्र किशोर कुजूर ने मामले की सुनवाई की साथ ही किशोरी के घरवालों
से बाल विवाह न कराने का शपथ पत्र लिया। साथ ही किशोरी को 15 दिन बाद समिति के समक्ष
प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिला बाल संरक्षण इकाई की संरक्षण अधिकारी निरूपमा सिंह ने बताया कि
किशोरी को कक्षा 6 में प्रवेश दिलाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भी
प्रेषित किया गया है। साथ ही उसे परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।