Google search :लड़की से मिलने होटल पहुंचा बुज़ुर्ग और खाते से निकल गए लाखों रुपये
google search: बिहार में अपराध दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है,
चाहे वह प्रदेश के अन्य ज़िले में हो या फिर राजधानी पटना में हो।
हत्या, लूट जैसी वारदात के साथ अब साइबर अपराध करने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं।
पटना से साइबर ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है,
जहां एक बुज़ुर्ग ने फीमेल एस्कॉर्ट का ऑनलाइन गुगल पर नंबर सर्च (google search) किया
और युवती से मिलने होटल पहुंचा। उसके बाद बुजुर्ग को लाखों रुपये का चूना लग गया।
बुज़ुर्ग ने पहले शर्म की वजह से पुलिस को दूसरा बयान
दिया और बाद में उन्होंने मामले की पूरी सच्चाई बताई।
बज़ुर्ग व्यक्ति को ऑनलाइन नंबर सर्च करना इतना मंहगा पड़ा कि उन्हे ना चाहते हुए
भी अपने खाते से 5 लाख रुपये अपराधियों के खाते में ट्रांसफर करने पड़ गए।
दवा कंपनी में काम करने वाले बुज़ुर्ग ने ऑनलाइन नंबर सर्च कर मसाज वाले से संपर्क किया।
शातिरों ने बुजुर्ग को फ्रेजर रोड स्थित एक होटल (कोतवाली थाना क्षेत्र) में बुलाया।
जब वह होटल पहुंचे तो उनके साथ कांड हो गया। साइबर ठगों ने बुजुर्ग से
एटीएम कार्ड के ज़रिए 5 लाख रुपये जबरन खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
होटल से बाहर निकलने के बाद बुजुर्ग ने आर्थिक अपराध इकाई की साइबर क्राइम सेल में शिकयत
दर्ज कराया। बैंक खातों को भी फ्रिज करवा दिया। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू
की, वहीं बुजुर्ग ने पुलिस को बताया गया कि लॉटरी देने के लिए उसे होटल बुलाया था
और फिर पिस्टल दिखा कर जबरन पैसे दूसरे खाते में ट्रांसफर करवा लिये।
पुलिस को मामले में शक हुआ तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की,
फिर बुज़ुर्ग ने पुलिस को मामले की सारी सच्चाई बताई। उन्होंने अय्याशी के लिए
लड़की का नंबर ऑनलाइन सर्च किया था, जिसके बाद उसने मिलने के लिए होटल बुलाई
और फिर वह साइबर अपराधियों का शिकार हो गया।
कोतवाली पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।