अवैध गैस रिफिलिंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 gas cylinder किए जब्त
gas cylinder: अनूपगढ़ पुलिस ने अवैध गैस रिफिलिंग के मामले में
सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई की है. एसएचओ ईश्वर जांगिड़ के नेतृत्व में मुखबिर की
सूचना पर अनूपगढ़ के गांव बांडा कॉलोनी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पुलिस मुखबिर की सूचना पर मौके पहुंची तो एक व्यक्ति के द्वारा कार में लगे
गैस टैंक में रसोई गैस भरी जा रही थी. पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार किया.
इसी दौरान गांव बांडा कॉलोनी में ही पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी
अवैध गैस रिफलिंग के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पुलिस ने
कुल 33 बड़े घरेलू सिलेंडर और दो छोटे सिलेंडर कार सहित अन्य सामान भी जब्त किया है.
यह भी पढ़े :क्या 450 रुपये में मिलेगा Gas cylinder? सरकार का चुनाव से पहले ही ऐलान
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अनूपगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने आज मंगलवार को बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी
कि गांव बांडा कॉलोनी में अशोक प्रोविजन स्टोर और शेखावत ईमित्रा की दुकान पर
अवैध घरेलू गैस सिलेंडर और गैस रिफलिंग का कार्य किया जाता है.
मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस के मौके में पहुंची तो शेखावत ईमित्र की दुकान पर
एक युवक आल्टो कार में गैस रिफलिंग का काम कर रहा था. पुलिस ने मौके पर ही ईमित्रा के
मालिक राजूसिंह (26) पुत्र प्रभु सिंह को गैस रिफिलिंग के मामले में
गिरफ्तार कर उसके पास से 17 घरेलू सिलेंडर और दो छोटे सिलेंडर जब्त कर लिए.