पशु तस्कर गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट
Gangster act: पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और गोवंशीय पशुओं की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तमकुहीराज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
दिनांक 28 अगस्त 2025 को पशु तस्करी में लिप्त एक संगठित गिरोह के तीन अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने जिन अभियुक्तों पर कार्रवाई की, उनके नाम हैं:
- सुग्रीव कुशवाहा, पुत्र सुदर्शन कुशवाहा, निवासी पकड़ियहवा भैसहा, थाना कसया, कुशीनगर
- विनीत सिंह, पुत्र दिनेश सिंह, निवासी पकड़ियहवा भैसहा, थाना कसया, कुशीनगर (वाहन स्वामी)
- नन्दकिशोर गुप्ता, पुत्र केदार गुप्ता, निवासी भटवलिया नंबर 1, थाना तमकुहीराज, कुशीनगर
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह संगठित रूप से गोवंशीय पशुओं की तस्करी में शामिल था। ये अभियुक्त अपने और अपने सहयोगियों के लिए आर्थिक और भौतिक लाभ कमाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश से बिहार ले जाकर गोवंश की तस्करी और गोकशी का कार्य करते थे। इस गैंग ने अवैध संपत्ति अर्जित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मामले का विवरण
दिनांक 16 जून 2024 को मुखबीर की सूचना के आधार पर तमकुहीराज पुलिस ने एक पिकअप वाहन (नंबर UP57 AT 3342) से चार गोवंशीय पशुओं को बरामद किया, जिन्हें तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था।
इस घटना के आधार पर थाना तमकुहीराज पर मुकदमा संख्या 189/2024 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम और धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत उक्त तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह गैंग संगठित रूप से कार्य करता है और अपने अवैध कार्यों से आर्थिक लाभ कमाता है।
इसके आधार पर दिनांक 28 अगस्त 2025 को थाना तमकुहीराज पर मुकदमा संख्या 299/2025 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस की सख्ती का असर
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद में अपराध और पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
इस कार्रवाई से पशु तस्करों में दहशत का माहौल है, और पुलिस आगे भी ऐसी कार्रवाइयों को जारी रखेगी। साथ ही, अभियुक्तों की अवैध संपत्ति की जांच की जा रही है, जिसे जब्त करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।