gang rape victim: पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने करूंगी खुदकुशी- गैंग रेप पीड़िता की धमकी से हड़कंप
gang rape victim: कानपुर में एक गैंगरेप पीड़िता बुधवार को पुलिस कमिश्नर के यहां पहुंची
और धमकी दी कि मेरे मामले में कार्रवाई न हुई तो अपने बच्चे के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस में
आत्महत्या कर लूंगी। पुलिस कमिश्नर ने मामले में संज्ञान लिया और एडीसीपी ईस्ट व एसीपी
कलक्टरगंज को आरोपित की 48 घंटे में गिरफ्तारी करने का निर्देश दिए।
नौबस्ता निवासी पीड़िता के मुताबिक वह एक फार्मा कम्पनी में काम करती है।
उसके सहयोगी ने बौद्ध नगर निवासी युवक से उसकी मुलाकात कराई थी।
युवक ने प्रेम जाल में फंसाया और आर्य समाज मंदिर
में शादी रचा ली। इसके बाद यौन उत्पीड़न किया।
बीपी जोगदंड पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पीड़िता का मामला संज्ञान में आया है।
नौबस्ता पुलिस को 307 के मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश हैं।
गैंगरेप में आरोपित की 48 घंटे में गिरफ्तारी के आदेश हैं।
पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है
कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। जल्द ही गैंग रेप पीड़िता के केस में गिरफ्तारी की
जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि महिला की आरोपी से मुलाकात ऑफिस के एक साथी के साथ हुई थी।
इसके बाद जान पहचान बढ़ी और दोनों में प्रेम हो गया। युवक ने इसी प्रेम जाल में फंसाकर
महिला से शादी कर ली। दोनों के बीच संबंध हुए। युवक ने महिला का यौन उत्पीड़न किया
और फिर यहां तक की अपने दोस्तों के साथ भी महिला का उत्पीड़न करवाया और उसे छोड़कर
चला गया। इसके बाद महिला ने पुलिस में जाकर इसकी शिकायत की।
