facebook id: महिलाओं, और लड़कियों के नाम से बनाई फेसबुक पर फेक आईडी, फिर कर डाली यह हरकत
facebook id: फेसबुक जैसी सोशल साईट पर महिलाओं व युवतियों के नाम से फर्जी आई डी बना लोगों से अश्लील
चैट कर उनको ब्लैकमेल करने के आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है।
इस कृत्य में इस्तेमाल किये जाने वाले उसके मोबाईल को भी सील कर दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकद्मा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज क्षेत्र निवासी एक समाजसेवी महिला ने कोतवाली में लिखित शिकायत देकर कहा था
कि उसके नाम पर किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी (facebook id) बना ली है
तथा उसकी फोटोशॉप कर अंजू ठाकुर के नाम से अश्लील चैट की जा रही है।
ये भी आरोप लगाया था कि आरोपी द्वारा उसको ब्लैकमेल कर उससे पैसे भी मांगे जा रहे हैं।
शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
वहीं पुलिस ने मनीराम निवासी एनएन टोपा को पकड़ा तथा उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
उसने पुलिस को बताया कि वही महिलाओं के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को बेवकूफ बनाता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसको न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया।
कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि इस तरह की कई शिकायतें मिल चुकी हैं।
जांच की गई तो सामने आया कि मनीराम ने अंजू ठाकुर आदि कई नामों से फेक आईडी बनाई हैं
जिनमें नगर की संभ्रांत महिलाओं और युवतियों की फोटो लगा रखी थीं।
आई विभाग ने आईपी एड्रेस से ट्रेस कर मनीराम को पकड़ लिया।
