expressway: यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर हत्या कर सूटकेस में फेंका गया शव बरामद
expressway: यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर शुक्रवार दोपहर हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ।
युवती के सीने में गोली मारकर हत्या की गई और उसके बाद शव को
- Advertisement -
- Advertisement -
सूटकेस में भरकर फेंक दिया। युवती की पहचान नहीं हो पाई है।
राया कट के सर्विस रोड पर स्थित राजकीय कृषि फार्म के समीप दोपहर में पुलिस को सूटकेस पड़े होने की
सूचना मिली। पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें युवती का शव था।
युवती के सीने में गोली मारकर हत्या की गई है। उसके शरीर मे कई जगह चोटों के निशान मिले हैं।
सूचना पर सीओ महावन आलोक सिंह मौके पर पहुंचे। युवती ने काले रंग की टी शर्ट और लोअर पहन रखा है।
मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। सीओ ने बताया कि युवती की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।