Exposure: छापेमारी में चार जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में मिले, जानिए पूरी कहानी
exposure: बिहार के अररिया के बस स्टैंड स्थित शिवलोक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का
exposure किया है। शुक्रवार को शाम होटल के अलग-अलग कमरे से नगर थाना पुलिस ने चार युवक और
युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। जिसे पुलिस ने दबोच लिया है। होटल के कमरे से कई
आपत्तिजनक सामग्री मिली है। जिसमें सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा मिलने की बात कही जा रही है।
अररिया एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
नगर थाना में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
मामले को लेकर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि अररिया एसपी को गुप्त सूचना मिली थी
कि बस स्टैंड स्थित शिवलोक होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। उसके अलावा वहां ड्रग्स का सेवन किया जा रहा है।
उसके बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही होटल में भगदड़ मच गई।
उसके बाद पुलिस ने दो युवतियों और युवकों को गिरफ्तार किया।
होटल में छापेमारी
इसके अलावा होटल से कई आपत्तिजनक सामानों को बरामद की गई है।
उन्होंने कहा कि कुछ माह पहले ही बगल के एक आवासीय होटल से भी छापेमारी में
सेक्स रैकेट का exposure हुआ था। उन्होंने इससे पहले भी कई बार शिवलोक होटल में वेश्यावृत्ति को लेकर की गई
छापेमारी में युवक-युवतियों के पकड़े जाने की बात करते हुए होटल को सील करने की बात कही।
धंधा फिर से होता है शुरू
पकड़ी गई युवतियां अधिकांश तौर पर अररिया शहरी क्षेत्र के अलावे अगल-बगल के ग्रामीण इलाकों की थी।
जिसे दलाल गांव से लेकर बाहर आते हैं। उसके बाद होटल वालों से कमीशन लेने के बाद उनके लिए
ग्राहक की तलाश करते हैं। इन लड़कियों को टूर पर लेकर जाया जाता है।
कभी-कभार इनकी सप्लाई बड़े शहरों के फॉर्म हाउस तक की जाती है। बाहर ले जाकर इन्हें मोटी रकम दी जाती है।
बाहर ले जाकर समूह में उनके साथ सेक्स किया जाता है। पुलिस
इस मामले में कार्रवाई का दावा करती है। धंधा फिर से शुरू हो जाता है।