Exposure: तस्करी का पर्दाफाश, 97 पेटी शराब और बस बरामद
Exposure: कुशीनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत पडरौना कोतवाली पुलिस ने 97 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू), एक सवारी बस (UP14ET0045), और 10,750 रुपये नकद बरामद किए।
इस कार्रवाई में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बरामद सामान और वाहन की कुल कीमत लगभग 43 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान परमजीत मालिक (पुत्र सुखबीर मालिक, निवासी गौतमबुद्धनगर) और उमेश कुमार (पुत्र सुरेश गौड़, मूल निवासी पलवल, हरियाणा) के रूप में हुई है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो पंजाब और हरियाणा में निर्मित अंग्रेजी शराब को सवारी बस में बने गुप्त बॉक्स में छिपाकर बिहार ले जाते हैं और वहां ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं।
इस कार्रवाई के आधार पर कोतवाली पडरौना में मुकदमा संख्या 505/2025 के तहत धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम और 111 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई है।
बरामदगी का विवरण:
- 97 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 8 लाख रुपये)
- एक सवारी बस (UP14ET0045, कीमत करीब 25 लाख रुपये)
- 10,750 रुपये नकद
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह, उपनिरीक्षक शनि जावला (चौकी प्रभारी मिश्रौली), उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह (चौकी प्रभारी सुभाष चौक), कॉन्स्टेबल नरेंद्र यादव, रविप्रकाश सिंह, अंकुर सिंह, चंद्रमा बिंद शामिल रहे।