Exposure: पत्नी ने प्रेमी व अन्य साथियों से मिलकर करायी थी पति की हत्या
Exposure: फिरोजाबाद थाना उत्तर के शनिदेव मन्दिर के समीप खेत मे एक युवक का शव बरामद किया था
जिसकी शिनाख्त जोनी पुत्र सत्य प्रकाश निवासी सरजीवन नगर पैट्रोल पम्प के पीछे वाली गली थाना रामगढ़ के रूप में की गयी मृतक की गुमशुदगी उसकी पत्नी ज्ञान देवी द्वारा थाना उत्तर में 18 मई को दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने मृतक के भाई द्वारा दी गयी तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू करते हुए सर्विलांस टीम का सहयोग लेकर हत्याकांड के सम्बंध में
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 20 मई को (exposure) हत्या में शामिल मृतक की पत्नी सहित चार लोगों को वेंदी की पुलिया आश्रम के समीप से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने जानकारी देते हुए गिरफ्तार हत्यारोपियों के नाम जय सिंह
यादव पुत्र लाखन सिंह ग्राम जारखी थाना पचोखरा, प्रांशु पुत्र राकेश और योगेश कुमार पुत्र दया शंकर मदावली थाना टूण्डला तलाशी लेने पर उनके पास से तीन मोबाइल बरामद किये,
पुलिस ने बताया कि जय सिंह यादव से पूँछ ताछ की गयी, तो उसने बताया कि वह शादी समारोह व जन्म दिन पार्टी में किराये पर डीजे लेकर लगाता है।
जय सिंह ने बताया कि उसने तीन साल पहले बैकुंठी मैरिज होम टूण्डला में आयोजित शादी समारोह में डीजे लगाया था।
वही पर जोनी की पत्नी ज्ञानवती जो स्वागत में फूल वर्षा कर रही थी।