Exposure: एक सप्ताह पूर्व हुए महिला की हत्या के घटना का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
Exposure:चौराखास पुलिस ने लगभग एक सप्ताह पूर्व हुए हत्या के घटना का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
थाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी तमकुही राज जीतेंद्र कुमार कालरा ने बताया कि बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव के नहर में एक महिला का शव मिला था।
शव का शिनाख्त कराने के उपरान्त पीएम के लिए लिए भेज दिया गया था।
जिसमें महिला की मृत्यु का कारण सिर में चोट लगने होने की पुष्टि हुई।
इसके बाद महिला के बेटे ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए छः अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया।
पुलिस जांच में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि महिला का एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाला हाथरस जिले के थाना हसायन ग्राम सिहुरी निवासी रवि रावल पुत्र मान सिंह से अवैध सम्बन्ध था और वह उसके साथ रहने की जिद्द कर रही थी।
शुक्रवार के शाम छः बजे रवि अपने साथ काम करने वाले अपने ही गांव के हरी सिंह पुत्र नौबत सिंह तथा चौराखास थाना क्षेत्र के खुशहाल टोला निवासी इसरूल अंसारी पुत्र जलद्दीन अंसारी के साथ उसके घर पहुंचा और उसके बाइक पर बैठा कर बगल के उस्मानपुर स्थित एक खाली मकान में ले गए
उसे समझाने की बात किए तो वह साथ रहने की जिद्द करने लगी और बात बढ़ने लगी इसके बाद तीनों ने मिलकर उसके सिर को दीवाल से कई बार लड़ा दिया जिसके बाद वह वहीं गिर गई।
इसके बाद तीनों उसके शव को बगल से निकली नहर में उगी झाड़ियों में छिपाकर भाग गए। इन लोगों को लगा कि पुलिस घटना को आत्महत्या मान ली है जिससे तीनों निश्चिंत होकर रहने लगे।
लेकिन हत्या का मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होने पर तीनों कहीं भागने के फिराक थे कि पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तीनों को चौरा तिराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफल हो गई।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
आरोपियों के गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष चंद्रभूषण प्रजापति, उपनिरीक्षक वेदप्रकाश सिंह, रामप्रकट मिश्र, आकाश दीप, प्रशान्त स्वरूप राय, सिपाही नंदकीशोर सिंह, विनय कुमार महिला सिपाही बिन्दु यादव शामिल थी।