Encounter:पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल व एक अन्य सहित तीन पशु तस्कर गिरफ्तार
02 पिकप वाहन UP 57 BT 1908, UP 57 BT 1050) मय 15 राशि गोवंशीय पशु, 03 अदद अवैध तमन्चा, अपराध में प्रयुक्त 04 अदद मोबाइल फोन आदि किया गया बरामद
Encounter: ज़नपद में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिक्षा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया।
अभियान के क्रम में दिनांक 26.12.2024 को थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्रान्तर्गत सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर पशु तस्कर पिकप वाहन से सीमावर्ती क्षेत्रो के रास्ते गोवंशो को चोरी छिपे लादकर बिहार ले जा रहे है।
इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना कोतवाली पडरौना एवं स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्रान्तर्गत घोड़हवा तिराहा से चैती मुसहरी जाने वाले मार्ग के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान 02 पिकप वाहन आते दिखाई दिए। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया।
जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए।
अबरेज पुत्र सिकन्दर साकिन डोमन छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर (घायल/गिरफ्तार), अलाउद्दीन पुत्र अली बक्श साकिन भूजौली बाजार बुजुर्ग थाना खड्डा जनपद कुशीनगर (घायल/गिरफ्तार) के रुप में हुई
तथा एक अन्य साथी अबरार बंजारा पुत्र साकिर साकिन धनेवा थाना कोतवाली महाराजगंज जनपद महाराजगंज भागने का प्रयास कर रहा था जिसको पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
उनके कब्जे से 15 राशि गोवंशी पशु, दो अदद ठोस लकड़ी का गोलाकार ठिहा, रस्सी , तीन अदद अवैध तंमचा व 03 अदद जिन्दा कारतूस व 04 अदद खोखा कारतूस आदि बरामद किया गया है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है।
बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 रवि राय थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर मय टीम,उ0नि0 आलोक कुमार प्रभारी स्वाट जनपद कुशीनगर मय टीम, उ0नि0 धीरेन्द्र राय चौकी प्रभारी सिधुआ थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर,
उ0नि0 विपिन सिंह चौकी प्रभारी थाना कोतवाली पडरौना बांसी जनपद कुशीनगर,उ0नि0 चन्दन प्रजापति चौकी प्रभारी कस्बा थाना कोतवाली पडरौना बांसी जनपद कुशीनगर,
हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर,हे0का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टाम जनपद कुशीनगर, हे0का0 रणजीत सिंह स्वाट टाम जनपद कुशीनगर,का0 रिशी पटेल स्वाट टाम जनपद कुशीनगर,का0 राहुल सिंह स्वाट टाम जनपद कुशीनगर शामिल रहे।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जो रात्रि में कई जनपदो में जाकर वहां से गोवंशीय पशुओं को क्रुरतापूर्वक बांधकर वाहन में लादकर अलग- अलग रास्तों से बिहार ले जाकर गो-तस्करी का कार्य करते हैं।