Encounter: 25 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर मुठभेड़ में घायल, अवैध हथियार व मोटरसाइकिल बरामद
Encounter: कुशीनगर जिले की चौराखास थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक इनामी पशु तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने मौके से अवैध शस्त्र, जिंदा कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की है। घायल आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित था और वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित था।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत यह सफलता मिली है।
मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम:
01/02 अक्टूबर की रात्रि को सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी थाना चौराखास क्षेत्र में मौजूद है। इस पर थाना चौराखास, थाना पटहेरवा और स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने घोड़ाघाट पुल (भगत की पुलिया) के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की।
इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसकी पहचान सुग्रीव कुशवाहा पुत्र सुर्दशन कुशवाहा निवासी पकडियहवा भैसहा, थाना कसया के रूप में हुई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमे
1. मु.अ.सं. 189/2024 – धारा 3/5A/8/5 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना तमकुहीराज
2. मु.अ.सं. 299/2025 – धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट, थाना तमकुहीराज
> इस मुकदमे में वह वांछित था और ₹25,000 का इनामी घोषित था।
बरामदगी का विवरण
- एक तमंचा 315 बोर
- एक खोखा कारतूस
- तीन जिंदा कारतूस
- एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल
- ₹630 नकद
पुलिस टीम
निरीक्षक आशुतोष सिंह, प्रभारी स्वाट टीम, अजय पटेल, थानाध्यक्ष चौराखास व टीम ,विनय मिश्रा, थानाध्यक्ष पटहेरवा व टीम, हे.का. सनातन सिंह, स्वाट टीम, हे.का. संतोष सिंह, स्वाट टीम, हे.का. राहुल सिंह, स्वाट टीम, हे.का. रणजीत यादव, स्वाट टीम, हे.का. वीरेंद्र कुमार, स्वाट टीम, हे.का. चन्द्रशेखर यादव, स्वाट टीमका. ऋषि पटेल, स्वाट टीम शामिल रहे।