Encounter: कुशीनगर – गोरखपुर सीमा पर मुठभेड़: गो-तस्कर घायल, NEET हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
Encounter: जनपद गोरखपुर के पिपराइच और कुशीनगर के रामकोला सीमावर्ती क्षेत्र में बुधवार सुबह अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी।
संयुक्त पुलिस टीम की घेराबंदी में फंसते ही कुख्यात गो-तस्कर अब्दुल रहीम ने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
सधे हुए जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके दोनों पैरों में गोली मार दी, जिससे वह घायल होकर बाइक समेत गिर पड़ा।
यह मुठभेड़ हाल ही में गोरखपुर में NEET छात्र दीपक गुप्ता की हत्या से जुड़े मुख्य आरोपी को पकड़ने की बड़ी कामयाबी है।
सूत्रों के अनुसार
घटना थाना पिपराइच (गोरखपुर) क्षेत्र के कूड़ाघर पगार मिश्रौलिया डाढ़ी टोला के पास घटी। सूत्रों के अनुसार, चेकिंग के दौरान बिना नंबर वाली हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार एक संदिग्ध दिखाई दिया।
रोकने पर उसने पुलिस पर सीधा निशाना साधा। पलटवार में गोली उसके पैरों में लग गई। घायल बदमाश की पहचान कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के कूचिया पिपरा निवासी अब्दुल रहीम पुत्र हजरत के रूप में हुई।
वह दुर्गपट्टी इलाके का रहने वाला है और बहु-जनपदीय अपराधी है। उसके खिलाफ कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, देवरिया और बलरामपुर में गो-तस्करी, पशु क्रूरता, लूट, धोखाधड़ी व आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। पहले भी कई बार जेल जा चुका है।
ऑपरेशन फिल्मी अंदाज में चला
मुठभेड़ में उसके पास से 32 बोर देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, बिना नंबर की बाइक और 1220 रुपये नकद बरामद हुए।
यह ऑपरेशन फिल्मी अंदाज में चला, जिसमें थाना रामकोला, कसया, स्वाट टीम, साइबर सेल और गोरखपुर की पिपराइच पुलिस शामिल रही।
पहले इलाके की घेराबंदी की गई, फिर चेकिंग अभियान चलाया। अब्दुल रहीम गोरखपुर के महुआचाफी गांव में सोमवार रात हुई घटना का मुख्य आरोपी है
जहां पशु तस्करों ने 19 वर्षीय NEET छात्र दीपक गुप्ता का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। दीपक तस्करों के पीछे दौड़ रहा था, जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की।
तस्करों ने उसे डीसीएम में जबरन बिठाया, मुंह में गोली मारी और शव को 4 किलोमीटर दूर फेंक दिया। पुलिस ने गोली लगने की खबरों को खारिज किया है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में सिर पर चोट का उल्लेख है।
अब तक इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें बिहार के गोपालगंज का अजब हुसैन भी शामिल है।
इस कामयाबी में प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह (रामकोला), अमित कुमार शर्मा (कसया), आशुतोष सिंह (स्वाट), मनोज कुमार पन्त (साइबर सेल), थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह (पिपराइच) और उप निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय की अहम भूमिका रही।
घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
घायल रहीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं, इसे “दिखावा” बताते हुए कानून-व्यवस्था पर टिप्पणी की।
वहीं, एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि दो अन्य साथियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।