Encounter: पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पशु तस्कर 315वोर तमंचा के साथ घायल
encounter खड्डा/कुशीनगर:नए वर्ष के आगाज के साथ खड्डा थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा नहर पर
पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ (encounter) में एक पशु तस्कर 315वोर तमंचा के साथ घायल।
घायल पशु तस्कर को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुरकहां पर भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने
प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वही पुलिस ने पिकअप सहित पशुओ को बरामद कर लिया।
बताते चलें कि जरिए मुखबीर एसएचओ खड्डा अमित शर्मा को सूचना मिली कि एक पिक अप पर
पशु तस्कर पशुओं को लादकर खड्डा थाना क्षेत्र होते हुए बिहार प्रदेश को जाने वाले हैं।
इस सूचना पर थानाध्यक्ष खड्डा अमित शर्मा भारी पुलिस बल के साथ विशुनपुरा नहर पर गाड़ाबंदी कर लिए ।
रात भर वैठने के वाद रविवार की भोर 4:00 बजे एक पिक अप घने कोहरे के बीच आती दिखाई दी
जिसे पुलिस ने रोकना चाहा तो वह भागने लगी कुछ दूर जाने पर पशु तस्कर फायर करते गाड़ी छोड़ भागने लगे तभी
पुलिस ने जवावी फायर कर दिया जिससे गोली पशु करके बाय बाएं पैर में लग गई ।
पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद पशु तस्कर ने अपना नाम खुर्शीद पुत्र मीर हसन उम्र 32 बर्ष निवासी बनबीरपुर
शेखटोलिया थाना कोतवाली पडरौना बताया। पुलिस ने उसके पास से 315वोर देशी तमंचा मय 4अदद जिंदा
कारतूस,1खोखा315वोर, एक बड़ा छूरा दो अदद छोटा छूरा एक अदद ठेहा व रस्सी बरामद किया।
अपराधिक इतिहास
1-अपराध संख्या1101/2016धारा3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम कोतवाली पडरौना
2-अपराध संख्या 639/2017 धारा उपरोक्त कोतवाली पडरौना
3-अपराध संख्या 258/ 2019 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पडरौना कोतवाली
4-अपराध संख्या 1131 /2015 धारा 41/41 थाना बिशनपुरा
5-अपराध संख्या बीआरसी 2020 धारा 307 3/5 ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना कुबेरस्थान
6-अपराध संख्या 621/2021 धारा 307 थाना कसया
7-622/2021 धारा 3/25 कसया
8-अपराध संख्या 684/ 2015 धारा 379 411, 419 ,420, 467, 468, 471 कैंट गोरखपुर
9-18 /2020 धारा 307, 326, 333, 336, 323, 504, 506, 120 बी, 420, 34, गोरखपुर मे दर्ज हैं।
Riport : M. Aashif