Electricity: पेंड़ की डाली काट रहे अधेड़ की 11 हजार विद्युत तार के संपर्क में आने से हुई मौत
कुशीनगर। सड़क के किनारे पोखरे के तट से पेंड़ की डाली काट रहे
अधेड़ की मौत 11 हजार विद्युत (Electricity) तार के संपर्क में आने से हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामकोला थाने के गांव सिंगहा टोला पचाफेडवा निवासी 55 वर्षीय सिंहासन पुत्र गजइ करीब 12 बजे खाना बनाने के
लिए अपने टोले के पोखरे पर सड़क के किनारे पेड़ पर चढ़कर उसकी डाली काट रहा था।
कटने के बाद डाली जब गिरी तो वह बगल से गुजरे 11 हजार वोल्टेज के विद्युत तार पर अटक गई।
डाली का दुसरा सिरा पेंड़ के संपर्क में रह गया। इस वजह से सिंहासन करंट की चपेट में आ गया
और जमीन पर गिर गया। आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे और देखे तो सिंहासन की मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के
लिए भेज दिया। यहां विद्युत(Electricity) तार काफी नीचे लटका हुआ है।