Doctor: फेसबुक पर विदेशी महिला से दोस्ती की डॉक्टर को चुकानी पड़ी भारी कीमत, ऐसे लगा गई चूना
Doctor:अमेरिका के टैक्सास शहर की एक फेसबुक महिला दोस्त पर भरोसा करना शामली के एक चिकित्सक को भारी
पड़ गया। भारत में कारोबार करने एवं मुंबई एयरपोर्ट पर करीब सात करोड़ का ड्राफ्ट/चेक साथ में होने पर
कस्टम द्वारा पकड़े जाने के नाम पर विदेशी महिला ने चिकित्सक (Doctor) से करीब 35 लाख रुपये
अलग-अलग लोगों के नाम ट्रांसफर करा लिया। इस मामले में चिकित्सक द्वारा एसपी एवं साइबर सेल से
शिकायत करने पर शामली कोतवाली पुलिस ने चार नामजद सहित
पांच के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के करनाल रोड स्थित विकास नगर निवासी डॉ. बासिल शहर के कई नर्सिंग होम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
वर्तमान में हरियाणा के नर्सिंग होम में कार्यरत हैं। बताया जाता है
कि चिकित्सक (Doctor) का फेसबुक पर एक विदेशी महिला से दोस्ती हो गई थी।
महिला से मैसेंजर के जरिए चैटिंग शुरू हुई। डॉ. बासिल ने पुलिस को बताया कि 19 जनवरी 2023 को उनके पास
एक मैसेज आया था। जिसमें महिला ने खुद को भारत में व्यापार करने के लिए
आने और 6.89 करोड़ के ड्राफ्ट साथ में होने की बात कहते हुए मुम्बई एयरपोर्ट पर
कस्टम विभाग द्वारा रोके जाने पर मदद की गुहार लगाई थी। जिस पर चिकित्सक (Doctor) विदेशी महिला की बातों में
आकर मनीष परिहार, सतीश बाथम, युवराज सिंह और आकाश झा के
बैंक खाते में अलग-अलग रकम सहित 35 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
इस मामले में साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक संजीव भटनागर ने बताया कि मामला ठगी का है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नेमचंद ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
