Death: नव विवाहिता का संदिग्ध परिस्थिति में मौत,मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप
Death: शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेकुआटार टोला पकड़ीहवा में एक नव विवाहिता का संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
मृतका के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्यवाही की मांग किया है।
सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस शव को कब्जे ले कर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना चौरा खास के ग्राम अमावा महंत निवासी छोटेलाल कुशवाहा की 25 वर्षीय पुत्री बंदना कुशवाहा को दो माह पूर्व रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेकुआटार टोला पकडिहवा निवासी देव कुशवाहा पुत्र राजेश्वर कुशवाहा के साथ हुई थी जिसका शुक्रवार की भोर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि वंदना की मत्यु पेट दर्द की वजह से हुई है जबकि मायके वालों का आरोप है की वंदना को ससुरालियों द्वारा प्रताणित किया जाता था
इस लिए यह सामान्य मौत नहीं हुई है वंदना को मारा गया है।
घटना की सूचना नायब तहसीलदार कसया अभिषेक कुमार एवं थाना प्रभारी रामकोला आनंद कुमार गुप्ता मौके जायजा लिया उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा कर जांच में जुट गई है।
थाना अध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि नव विवाहिता की मौत संदिग्ध है,पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्ट रिपोर्ट के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।
