Death: तालाब बना मौत का कुआं,दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत
Death: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लोटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़हरा खुर्द के खखरा गांव के पास रविवार दोपहर एक तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया और मृतक बच्चियों के परिवार में कोहराम मच गया।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, मृतक बच्चियों की पहचान सुंदरी (6 वर्ष) और करीना (8 वर्ष) के रूप में हुई है। सुंदरी अपने नाना राम रतन के घर उस्का बाजार थाना क्षेत्र के कटहा गांव के महुआ घाट टोले पर रहती थी।
रविवार को सुंदरी, करीना और एक अन्य बच्ची निशा (6 वर्ष) गांव से लगभग 300 मीटर दूर एक तालाब के पास शौच के लिए गई थीं। इसी दौरान करीना और सुंदरी का पैर फिसल गया और दोनों तालाब में गिरकर डूबने लगीं।
निशा ने तुरंत भागकर गांव में परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तालाब से बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं। इस दुखद घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही लोटन थाना प्रभारी डीके सरोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसओ डीके सरोज ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस हादसे ने दोनों बच्चियों के परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि सुंदरी और करीना की मासूम हंसी-खुशी पूरे गांव को गुलजार रखती थी, लेकिन इस हादसे ने सबको स्तब्ध कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल है।