Death:पैसेंजर गाड़ी के चपेट में आने से तीस वर्षिय युवक की मौत
Death: पूर्वोत्तर रेलवे के तमकुही रोड रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक कि उसे समय दर्दनाक मौत हो गई जब वह ट्रेन मैं सवार होना चाहता था
इस दौरान पैर पर चलने से ट्रेन की चपेट में उसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
सोमवार की देर रात पूर्वोत्तर रेलवे के तमकुही रोड रेलवे प्लेटफार्म के समीप एक तीस वर्षीय युवक की स्टेशन से चलते ट्रेन पे चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से पैसेंजर गाड़ी के चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान दुदही क्षेत्र के धर्मपुर पर्वत के टोला पर्वत छापरा निवासी श्रीराम प्रसाद पुत्र रामदयाल प्रसाद उम्र लगभग 30वर्ष के रूप में हुई।
सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कव्जे में लेकर अग्रिम कारर्वाई मे जुट गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार दुदही क्षेत्र के गांव धर्मुपर पर्वत निवासी श्रीराम प्रसाद बाहर कमाने जाने के लिए घर से तमकुही रोड़ रेलवे स्टेशन पर पहुचा था।
सिवान से गोरखपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन 55035 से तमकुही रोड़ स्टेशन आया था। उक्त युवक स्टेशन से ट्रेन खुलने के उपरांत दौड़कर ट्रेन में दाखिल होने का प्रयास करने लगा।
इस दौरान युवक का पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
उक्त युवक अपने परिवार का एकलौता कमाऊं पुत्र था। पिता की मृत्यु बहुत पहले हो गई थी।मृतक परिवार में विधवा मां और पत्नी के साथ एक 09 वर्षीय पुत्र अमन को रोता बिलखता छोड़ गया है।
