18 दिन से लापता बुजुर्ग महिला का मिला शव, पुलिस ने जांच के लिए भेजा पोस्टमार्टम
dead body:कुशीनगर में रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भठई बुजुर्ग के टोला धुरछपरा में बेटी के घर रह रही 85 वर्षीय वृद्ध महिला चिरईया 12 जून से लापता हो गई थी।जिसका शव 18 दिन बाद नहर में तैरती हुई मिली।
बताते चले कि रामकोला थाने के भठही बुजुर्ग में 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला चिराइया देवी अपने दामाद और बेटी के घर पर रहती थीं।
गत 12 जून 2025 को वह आमवा मंदिर की तरफ गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। उनके परिवार के लोगों ने शंका जताई है कि वह नहर में गिर गई होंगी,
क्योंकि उनका लाठी बड़ी नहर बंधा रामबर टड़वा के पास सिंचाई करने वाले पाइप के पास मिला था।
परिजनों ने इसकी सूचना रामकोला पुलिस को दी जिसके बाद रामकोला पुलिस एन डी आर एफ की टीम के साथ ग्रामीणों के मदद से नहर में वृद्ध महिला की तलाश रही थी
लेकिन एन डी आर एफ टीम के साथ ग्रामीणों कि मेहनत बेकार हो गई थी।18 दिन बाद सोमवार को रामबर बुजुर्ग बड़ी नहर पुल के नगर में एक महिला का शव मिला जिसका पहचान मृतक चिरईया देवी के रूप में हुई है।
के दामाद नारायन तथा ग्रामीणों ने सूचना स्थानीय थाने में दी।
सूचना पर थाना प्रभारी रामकोला आनंद कुमार गुप्ता हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना कर शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया।
