Dead body: गण्डक नदी रेल पुल पर अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी
Dead body: गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड के छितौनी-बगहा सेक्शन में गण्डक नदी पर बने रेलवे पुल के पास शुक्रवार दोपहर एक लगभग 40 वर्षीय अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पनियहवा रेलवे स्टेशन से आगे पुल के निकट शव देखकर राहगीरों की भीड़ जुट गई।
सूचना मिलते ही सालिकपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई अजय यादव घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी। जेबों की तलाशी में कोई पहचान पत्र या अन्य सामग्री नहीं मिली। आसपास के लोगों ने भी युवक को पहचानने में असमर्थता जताई।
पुलिस ने शव को ट्रैक से हटवाकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। प्राथमिक जांच में शव पर गंभीर चोटें होने से ट्रेन की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि हत्या या अन्य कारणों से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस शिनाख्त और घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
