Dead body: काली मंदिर परिसर से मिला युवक का शव, गांव में मचा हड़कंप
Dead body: कुशीनगर में खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सारंग छपरा के काली मंदिर परिसर में एक 25वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई वहां मौजूद साधु ने खड्डा पुलिस को सूचना दी जिसपर पहुंची पुलिस ने उसके पास मिले मोबाइल फोन से उसके परिजनों से वात कर उसकी शिनाख्त पप्पू यादव पुत्र गोपाल यादव निवासी वजहीं थाना निचलौल जनपद महराजगंज के रूप में की है
वताते चलें कि खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सारंग छपरा के काली मंदिर परिसर में एक व्यक्ति का शव देखा यह खबर आग की तरह पूरे गांव में जव फैली तो गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गयी तभी साधू ने इसकी सूचना खड्डा पुलिस दे दी जिसपर पहुंची खड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी लिया तो उसके पास मोबाइल मिला।
पुलिस ने उसकी शिनाख्त के लिए उसके परिजनों से वात किया जिसपर उसकी पहचान पप्पू यादव पुत्र गोपाल यादव निवासी वजहीं थाना निचलौल जनपद महराजगंज के रूप में हुई है खड्डा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया।