danc: बेटे के तिलक में ग्राम प्रधान ने बार बालाओं से लगवाए अश्लील ठुमके पुलिस ने…
danc: ग्राम प्रधान ने अपने बेटे के तिलकोत्सव में बार बालाओं को बुलाकर अश्लील नृत्य कराया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने लगा।
तब पुलिस सक्रिय हुई। गांव जाकर मामले की जांच करने के बाद ग्राम प्रधान के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बार बालाओं को बुलाया गया
मामला बिलसंडा विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंडरी मरौरी का है। यहां के ग्राम प्रधान संतोष सिंह के बेटे की शादी के लिए
शुक्रवार की रात भव्य समारोह का आयोजन किया गया। मेहमानों के लिए भोजन का इंतजाम तो प्रधान जी ने निकट ही स्थित गोशाला के परिसर में करा दिया।
साथ ही अपने आवास के बाहर पंडाल सजवाया। वहां बार बालाओं को बुलाया गया। गांव के तमाम लोग नृत्य देखने के लिए आमंत्रित किए गए।
देर रात तक फिल्मी गीतों की धुनों पर बाल बालाओं ने ठुमके लगाते हुए अश्लील नृत्य (danc) किया। इस दौरान दर्शकों
में शामिल कई ग्रामीण बार बालाओं से अश्लील इशारे भी करते रहे। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
ग्राम प्रधान के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई
जानकारी मिलते ही रात करीब पौने ग्यारह बजे थाने के दारोगा प्रेपाल सिंह अपने साथ हेड कांस्टेबिल राजेश कुमार व कांस्टेबिल अनुज कुमार को लेकर गांव जा पहुंचे।
जांच में मामला सही पाया गया। इसके उपरांत दारोगा ने थाने वापस लौटकर अश्लील नृत्य (danc) कराने के आरोप में ग्राम प्रधान के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई।
थाना प्रभारी अचल कुमार का कहना है कि प्राथमिकी लिखे जाने के बाद मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। आगे की कार्रवाई विवेचना के आधार पर की जाएगी।
