Crocodile:नहर में पैर धो रही थी लड़की तभी अचानक से आ गया मगरमच्छ, फिर…
Crocodile: उत्तर प्रदेश के संभल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
दरअसल नहर में पैर धोते समय एक युवती मगरमच्छ का निवाला बन गई।
मगरमच्छ उसे नहर में खींचते हुए अंदर लेकर चला गया। वहीं पुलिस और वन विभाग को अभी तक युवती का
शव नहीं मिला है। बता दें कि बरसात के समय अक्सर मगरमच्छ यहां आश्रय लेते हैं।
पुलिस के मुताबिक दुलहीपुर की रहने वाली 18 साल की कामिनी विश्वकर्मा मंगलवार की
शाम अपनी सहेलियों के साथ बकरी चराने गई थी। इस दौरान वह अपने पैर धोने
शारदा नहर में धोने लगी। पानी में पहले से छिपकर बैठे मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया
यह भी पढ़ें :Crocodile: UP के इन 42 गांवों में मगरमच्छ का अलर्ट, नदी पर न जाने की सलाह, हमले का खतरा
और उसे खीचते हुए पानी के अंदर ले गया। ये देखते ही कामिनी के
दोस्तों ने शोर मचाया लेकिन तब तक मगरमच्छ पानी के भीतर जा चुका था।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन अधिकारी और पाधुवा पुलिस स्टेशन को दी।
प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी, वन रेंज अधिकारी भूपेंद्र चौधरी और वन रक्षक आकाश मौके पर
पहुंचे और नहर में युवती की खोजबीन में जुट गए। लेकिन इस घटना के दो दिन बाद भी अभी तक
युवती का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि युवती की तलाश में नावों
और गोताखोरों को लगाया गया है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।