नीले ड्रम में युवक की बंधी लाश मिलने से हड़कंप, मुस्कान रस्तोगी कांड की आई याद
Corpse: पंजाब के लुधियाना में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी है। लाश एक नीले ड्रम में पाई गई है।
हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि मृतक कौन था और किन कारणों के चलते उसकी मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी ऐसा मामला सामने आया था, जहां सौरभ राजपूत नाम के युवक की लाश नीले ड्रम में मिली थी।
उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और आशिक साहिल शुक्ला पर हत्या के आरोप हैं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, युवक की गर्दन और पैर रस्सी से बंधे हुए थे। स्थानीय लोगों ने तेज बदबू आने के बाद पुलिस को सूचित किया था।
इसके बाद लाश का पता चला। चैनल से बातचीत में एसएचओ कुलवंत कौर ने कहा कि युवक अप्रवासी लग रहा है।
फिलहाल, शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया गया है।
कौर ने कहा, ‘चेहरे की बनावट से युवक अप्रवासी लग रहा है।
अब तक उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले है, लेकिन शव की स्थिति बहुत खराब है।
पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट से पता चल सकेगा कि मौत किन हालात में हुई है।
चैनल को पुलिस सूत्रों ने बताया इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि हत्या से कुछ समय पहले ही ड्रम खरीदा गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, जांच अधिकारियों ने लुधियाना में ड्रम बनाने वाले 42 यूनिट्स की पहचान की है। जिस ड्रम में लाश मिली है, वह नया लग रहा है।
साथ ही पुलिस ने मौका-ए-वारदात के आसपास क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर में अन्य स्थानों पर लगे कैमरों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस संदिग्ध वाहनों पर भी नजर रखे है।