Controversy:जमीनी विवाद में झड़प,70 वर्षीय महिला की मौत,एक आरोपी हिरासत में
Controversy: जनपद कुशीनगर के थाना विशुनपुरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम जंगल नौगावाँ में शनिवार को जमीनी विवाद ने झङप का रूप ले लिया, जिसमें बीच-बचाव करने आई 70 वर्षीय महिला सुरसती देवी की मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, प्रथम पक्ष उमेश गोड़ पुत्र चन्द्रिका गोड़ और द्वितीय पक्ष तुफानी यादव पुत्र सुचित यादव के बीच विवादित जमीन को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था।
विवादित जमीन की पैमाइश के बाद उमेश गोड़ द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जिसका तुफानी यादव और उनके परिजनों ने विरोध किया।
इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई और तुफानी यादव व उनके परिजनों ने ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए।
इस झड़प के दौरान गौरी कुशवाहा की पत्नी सुरसती देवी (70 वर्ष), निवासी जंगल नौगावाँ, बीच-बचाव करने आईं, लेकिन इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही विशुनपुरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है।
आरोपी पक्ष के तुफानी यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामला गंभीरता से लिया गया है
और सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।स्थानीय लोगों और मृतका के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया
और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया।