Constable: फोन पर पत्नी ने ऐसा क्या कह दिया कि सिपाही ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे के अंदर का नजारा देखकर साथी भी रह गया दंग
Constable: यूपी के बदायूं जिले में एक सिपाही ने पत्नी से फोन पर बातचीत के बाद
खौफनाक कदम उठा लिया। पत्नी बार-बार फोन करती रही।
पति का फोन नहीं उठा तो पत्नी ने उसके साथी सिपाही को पति से बात कराने को कहा।
साथी सिपाही जब कमरे पर पहुंचा तो अंदर का नजारा देखकर
वह भी दंग रह गया। मामला अलापुर थाने का है। इसी थाने में
तैनात सिपाही की पत्नी से फोन पर कहासुनी हो गई थी। सिपाही किराए के मकान में रहता है।
पत्नी भी उसी के साथ रहती थी, लेकिन इन दिनों वह अपने घर गई हुई थी।
पत्नी के लगातार फोन करने के बाद जब बात नहीं हुई तो उसने साथी सिपाही को फोन किया
और बात कराने को कहा। सिपाही जब कमरे पर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था।
उसने झांक कर देखा तो शव फंदे पर लटका दिखाई दिया।
सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपने सामने कमरे का दरवाजा तोड़कर
भीतर पहुंचे और शव को फंदे से उताराकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
सिपाही ने तीन लाइन का सुसाइड नोट भीछोड़ा है, जिसमें
उसने अपनी मौत के लिये खुद को जिम्मेदार बताया।
मूल रूप से मुजफ्फरनगर के गांव मंसूरपुर निवासी गौरव कुमार चौधरी 32 वर्ष पुत्र संसार सिंह
अगस्त 2020 पुलिस में भर्ती हुये। नौ मार्च 2021 को अलापुर थाने तैनाती दी गयी।
वे नगर के वार्ड नंबर आठ साहूकारा मोहल्ले में रहने वाले रक्षपाल गुप्ता के घर में
किराये पर कमरा लेकर रहता था। गौरव के साथ उनकी पत्नी उमा भी रहतीं थीं।
पत्नी उमा होली से करीब आठ दिन पहले घर चली गईं थीं।
दो मार्च को गौरव छुट्टी पर गया था और पांच मार्च को वापस आ गया था।
बीती रात में पत्नी से फोन पर हुए मामूली विवाद में सिपाही पति ने फोन बंद कर लिया
और पंखे पर लटककर जान दे दी। फोन कटने के बाद पत्नी बार बार फोन करती लेकिन
फोन बंद आया तो उसने साथ सिपाही अंकित कपासिया को फोन किया
और बात कराने की बात कही। सिपाही उसके कमरे पर गया तो देखा
कि अंदर से कमरा बंद है। आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो रोशनदान से झांककर देखा
तो वह पंखे से लटका हुआ था। मामले की जानकारी इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान ने
आलाधिकारियों और उसके परिजनों को दी। मौके पर एसपी सिटी
अमित किशोर श्रीवास्तव, एसपी देहात अजय प्रताप व सीओ दातागंज कमरवीर सिंह पहुंचे।
एसपी देहात अजय प्रताप ने बताया, सिपाही का शव कमरे में पंखे से टंगा हुआ मिला।
दरवाजा भीतर बंद था, उसे तोड़कर शव को उतारा गया। जानकारी ली तो सिपाही के
आवसाद में होना बताया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।
परिजनों को सूचना दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।