बरसात में हादसा: नाले में बहीं दो छात्राएं, बचाने में युवक की जान गई करंट से
Casualty: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला मुख्यालय पर सोमवार को तेज बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। मछलीशहर पड़ाव तिराहे के पास जलजमाव के बीच दो स्कूली छात्राएं नाले में बह गईं। उन्हें बचाने की कोशिश में एक ई-रिक्शा चालक की करंट लगने से मौत हो गई। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद छात्राओं का कोई सुराग नहीं मिल सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारी बारिश के दौरान दो किशोरियां, जो स्कूल से घर लौट रही थीं, नाले के पास से गुजर रही थीं। अचानक दोनों गिर गईं और पानी के तेज बहाव में बह गईं। पास में खड़े 25 वर्षीय ई-रिक्शा चालक शिवा, निवासी कुल्हनामऊ, ने उन्हें बचाने के लिए दौड़ लगाई। इस दौरान वह बिजली के खंभे से उतरे करंट की चपेट में आ गया और सड़क पर तड़पकर उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज बहाव के कारण दो बच्चियां नाले में बही हैं, जबकि एक युवक की करंट लगने से मृत्यु हुई है। उन्होंने एसडीआरएफ टीम को बुलाने के निर्देश दिए हैं, और छात्राओं की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हालांकि, देर रात तक दोनों किशोरियों का कोई पता नहीं चल सका। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है, और जलजमाव व बिजली के खुले तारों की समस्या पर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।