Case:दहेज हत्या के मुकदमे ग्राम प्रधान गिरफ्तार,भेजे गए जेल
Case:कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज पुलिस ने बीते शनिवार को
ग्राम हनुमानगंज के ग्राम प्रधान के पत्नी की मौत के मामले में वादी की तहरीर व जांच में
दोषी पाये जाने पर ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें :motorcycle lawyer: मोटरसाइकिल दुर्घटना के बाद नशे में चालक पर मुकदमा कैसे करें.?
बता दे कि बीते गुरुवार को दोपहर हनुमानगंज थाना के गांव हनुमानगंज के
प्रधान जनार्दन चौधरी की पत्नी शोभा देवी (30 वर्षीय) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी।
ग्राम प्रधान जनार्दन चौधरी द्वारा अंतिम संस्कार करने के दौरान एस ओ हनुमानगंज
अजय कुमार पटेल ने शव को कब्जे में लेते हुए मृतका की मां की नामजद तहरीर पर
मुकादमा संख्या 2/24 धारा 498 ए, 304 बी आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट की तहत
प्राथमिक दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की प्रथम दृष्टिया चेहरे,
नाक व होठ के नीचे चोट पर नामजद ग्राम प्रधान को पुलिस हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
मृतका शोभा देवी के दो पुत्र व दो पुत्रियाँ है। सबसे छोटी बच्ची आठ माह की है। जबकि सबसे बडा़ पुत्र छह वर्ष का है।
यह भी पढ़ें :lawyer accident: दुर्घटना में किसी भी वकील की मौत होने पर एक लाख व घायल होने पर समिति देगी 50 हजार की आर्थिक मदद
इस सम्बन्ध में एस ओ हनुमानगंज अजय कुमार पटेल ने बताया
कि मृतका शोभा देवी की मां भागमनी देवी की नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरोपी ग्राम प्रधान जनार्दन चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में
भेज दिया गया है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चेहरे पर कुछ चोट आई है।