Carcass: बोरे में भरी बीस वर्षीय युवती की संदिग्धा अवस्था में मिला शव, पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी
carcass: जनपद् कुशीनगर के सेवरही थाना क्षेत्र में पिपराघाट नरवांजोत के तवक्कल टोला के समीप
नारायणी नदी में बोरे में भरी हुई एक बीस वर्षीय युवती की संदिग्धा अवस्था में
शव (carcass) मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
घटना की जानकारी मिलने पर सेवरही पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में ले विधिक कार्यवाही के
उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। वही सेवरही पुलिस ने मृतका के चाचा को
हिरासत में ले पूछताछ के साथ ही अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर बगहा निवासी कन्हैया लाल यादव की
बीस वर्षीय पुत्री रूबी यादव उम्र लगभग 20 वर्ष की रविवार कोे थाना क्षेत्र के पिपराघाट नरवांजोत के
तवक्कल टोला के समीप नारायणी नदी में संदिग्धा अवस्था में बोरे में भरी हुई
क्षत विक्षत शव (carcass) सेवरही पलिस द्वारा बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर
ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। इस दौरान वहां उपस्थित ग्रामीणों में तरह तरह की
चर्चाओं का बाजार भी गर्म होने लगा। सूत्रों की माने तो मृतका युवती का गांव के ही एक युवक से कुछ दिनों से
प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी परिजनों को होने पर यह बात उन्हे नागवार लगी।
इस दौरान अपनी झुठी शान की खातिर पिता व भाई ने मिल कर उसकी जान ले ली।
मृतका बीते चैदह फरवरी से घर से लापता थी। सूत्रों के अनुसार हैरानी की बात यह थी
कि मृतका के परिजनों द्वारा मृतका के गुमशुदगी दर्ज कराने अथवा उसकी तलाश को लेकर
किसी प्रकार की सक्रियता नही दिखी। पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के उपरांत हरकत में आ
घटना स्थल पर पहुँच जहां शव (carcass) को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया
वही दूसरे पक्ष से भी प्रेमी सहित उसके परिजनों को भी हिरासत में ले पूछताछ करने की बात बतायी जा रही है।
इस दौरान मामले की जानकारी मिलने पर सेवरही पुलिस द्वारा रविवार को घटना स्थल पर
पहुँच मृतका रूबी यादव के चाचा की निशानदेही पर नदी के पानी से बारे में भर कर फेंकी गई
लाश (carcass) को बाहर निकलवाया गया। नदी के तट पर बोरो खुलते ही शत विक्षत शव देख
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव (carcass) लगभग चार-पांच दिन पुराना लग रहा था।
पानी में डुबने से शव पूरी तरह फूल गया था। इस दौरान घटना स्थल पर मयफोर्स पहुँचे
थानाध्यक्ष सेवरही संजय कुमार ने शव को कब्जे में ले विधिक कार्यवाही के
उपरांत के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज
व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा घटना स्थल पर पहुँच स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष सेवरही संजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर घटना स्थल पर पहुँच शव को
कब्जे में ले विधिक कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
वही एक को हिरासत में ले आवश्यक पूछताछ की जा रही है।