Carcass:गांव के बाहर गन्ने के खेत में गढ्ढा खोद दफनाई गई मिला विवाहिता का शव,नौ महीने पहले हुई थी शादी
Carcass: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बरवापट्टी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर जमुनिया के टोला अशोगवा गांव से एक विवाहिता लापता हो गई है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो विवाहिता का शव (Carcass) गांव के बाहर एक गन्ने की खेत में दफनाया हुआ मिला।
पुलिस केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी
तमकुहीराज नायब तहसीलदार की उपस्थिति में शव (Carcass) को गड्ढे से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।
पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर महिला के पति, सुसर समेत तीन लोगों पर दहेज हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।
बिहार चम्पारण के खैरवां टोला के रहने वाले मुन्द्रिका राम ने अपनी पुत्री सुमित्रा की शादी 9 महीने पहले कुशीनगर बरवापट्टी के अशोगवा पिन्टू राम से हिन्दू रीति रिवाज से की थी।
मृतिका के पिता मुंद्रिका ने बताया कि शादी के समय यथा शक्ति दहेज भी पिंटू को दिया गया था। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद सुमित्रा को प्रताड़ित करना लगा।
पिंटू कोई बिजनेस करना चाहता था। जिसके लिए उसने सुमित्रा पर दबाव डाला कि वह अपने घर से एक लाख रुपए ला कर दे।
10 जुलाई को सुमित्रा के लापता होने की सूचना पिता की मिली
सुमित्रा ने इनकार करते हुए कहा कि मेरे मां बाप किसी तरह मेरी शादी किये हैं उनके ऊपर वैसे ही बहुत कर्ज है। वह इतना पैसा नहीं दे पायेंगे।
जिससे नाराज पिंटू ने सुमित्रा को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।
मामला सुमित्रा के परिजनों को पता चली तो गांव में कई बार पंचायत हुई लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।
बीते 10 जुलाई को सुमित्रा के गायब होने की सूचना उनके परिजनों को दी गई।
पुलिस शव (Carcass) को गन्ने के खेत से किया बरामद
परिजनों को किसी अनहोनी होने का शक हुआ और वह पुलिस से इसकी शिकायत कर दिए।
जिसके बाद पुलिस ने सुमित्रा के शव को गन्ने के खेत से बरामद कर किया। सुमित्रा के परिजनों का यह भी कहना है कि सुमित्रा 6 माह की गर्भवती थी।
एएसपी बोले- जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा
इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा भी मौके का निरीक्षण किया।
दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कुशीनगर एडिशनल एसपी अभिनव त्यागी ने बताया कि सुमित्रा की शादी के बाद उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे जो प्रारंभिक जांच में सामने आई है।
इसी के कारण उसने आत्महत्या की और फिर उसके शव को छुपाने के लिए ससुराल वालों ने खेत में दफन कर दिया। फिलहाल सुमित्रा के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
