car accident:बारात से लौट रही कार गहरी खाई में गिरी,दूल्हे के परिजन समेत चार की मौत
car accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में शनिवार सुबह एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है।
बारात से लौट रही कार (car accident) के खाई में गिरने से चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
घालयों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
धौलछीना के पास शनिवार सुबह बारात की एक कार सौ मीटर गहरी खाई में समा गई।
हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। 108 सेवा के जिला प्रभारी लोकेश जोशी ने बताया कि
हादसे में जान गवाने वालों चार लोगों में दूल्हे के परिजन भी शामिल हैं।
बताया कि प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ,
पुलिस, प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गए। उधर, मौके ओर मौजूद लोगों ने घायलों का रेस्क्यू शुरू
कर दिया है। इस बड़ी घटना से बारातियों में कोहराम मचा हुआ है।