- Advertisement -
- Advertisement -
Camera Filter: कपड़ों के आर-पार देख लेता है ये स्मार्टफोन! कंपनी को भी नहीं थी इसकी जानकारी, बवाल मचने के बाद किया य ह काम
Camera Filter: आज से तकरीबन 3 साल पहले जब मार्केट में One Plus स्मार्टफोन्स ने
अपनी धाक जमा ली थी उस दौरान 24 अप्रैल 2020 को कंपनी ने एक ऐसा स्मार्टफोन
मार्केट में उतार दिया जिसके चलते हर तरफ बवाल मच गया था. ये स्मार्टफोन था
वन प्लस का 8 प्रो, जिसके एक फीचर ने सभी को हैरान कर दिया.
सबसे जरूरी बात तो ये है कि कंपनी को खुद इस बात की जानकारी नहीं थी
कि इस फोन में ये फीचर मौजूद है. असल में इस फीचर ने स्मार्टफोन जगत में एक बड़े विवाद को
जन्म दे दिया था और बवाल को बढ़ता हुआ देखकर कंपनी को आखिर में
इस फीचर को वापस लेना पड़ा और तब जाकर मामला शांत हुआ.
आखिर ये फीचर क्या था और इसकी वजह से विवाद क्यों हुआ था,
इस बारे में आज हम आपको एक-एक डीटेल्स देने जा रहे हैं.
