brides: ऑनलाइन मिली दुल्हन ने निकाह से पहले ही दूल्हे के सामने रखी 20 लाख रुपये की डिमांड,फिर..
brides: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ऑनलाइन तय हुई शादी के पहले ही विवाद हो गया।
लड़के से दिल्ली की रहने वाली लड़की ने जाल में फंसाकर लाखों रुपये वसूल लिए।
युवती ने निकाह से पहले ही 20 लाख रुपये की मांग की। साथ ही ना मिलने पर रेप केस में
फंसा देने की धमकी भी दी। वहीं युवक ने युवती के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
ये मामला जार्जटाउन थाना क्षेत्र का है। इमरान ने बताया कि तीन महीने पहले जीवनसाथी
डॉट कॉम पर उसकी एक युवती से हुई। उससे फोन पर बातचीत होने लगी।
युवती की मां निकाह के लिए तैयर हो गई। दिल्ली में निकाह और प्रयागराज में वलीमा होना तय
हुआ। लेकिन निकाह से पहले ही विवाद हो गया। आरोप है कि
दुल्हन (brides) समेत अन्य आरोपी उसके घर आकर विवाद करने लगे।
पीड़ित ने बताया कि युवती की ओर से पहले कहा था कि दुल्हन (brides) के पिता नहीं है।
उनके पास शादी के लिए पैसा नही हैं। बाद में 20 लाख रुपये और दिल्ली में फ्लैट उसके नाम करने
की धमकी देने लगे। आरोप है कि पैसे ना मिलने पर लड़की ने रेप केस में फंसा देने की धमकी दी।
इससे पहले ही उसने शादी की तैयारियों के लिए लाखों रुपये ऑनलाइन दे चुका था।
यहां तक कि युवक ने तीन लाख से अधिक के कपड़े और चार लाख रुपये के गहने भेजे थे।
पीड़ित युवक के मुताबिक युवती अपने साथियों के साथ मिलकर
रैकेट चलाती है। शादी के नाम पर दोस्ती कर वसूली करती है।